अरुणाचल प्रदेश: लोहित नदी में बह गए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2024

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड के पास लोहित नदी की तेज धारा में बह गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एनएफआर के प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुवेन्दु चौधरी रविवार दोपहर को नदी की तेज धारा में बह गए थे और वह तब से ही लापता हैं। उन्होंने बताया कि चौधरी (55) आधिकारिक काम से तिनसुकिया पहुंचे थे। वह रविवार को अपनी पत्नी के साथ आए थे।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस, मछुआरों, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और सेना के जवानों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन अधिकारी का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

बचाव अभियान की निगरानी और समन्वय के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और जिले के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि अधिकारी का पता लगाने के लिए हवाई जहाज की भी मदद ली जा रही है।

प्रमुख खबरें

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक