IRCTC Tour Packages: IRCTC कपल्स के लिए लाया 'अद्भुत अंडमान' का टूर पैकेज, पत्नी हो जाएगी आपकी दीवानी

By अनन्या मिश्रा | Nov 25, 2024

हनीमून पर जाना हो या फिर कपल को वेकेशन के लिए प्लान बनाना हो। अक्सर हम किसी अच्छी और अनोखी जगह पर जाने का प्लान बनाते हैं। लेकिन कई कपल्स ऐसे होते हैं, जो बजट के कारण फॉरेन ट्रिप प्लान नहीं कर पाते हैं। ऐसे में वह आसपास की कोई ठीक-ठाक जगह पर जाते हैं। अगर आप भी बजट की वजह से फॉरेन ट्रिप प्लान नहीं कर पा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि IRCTC कपल्स के लिए एक बेहद शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के आगे मालदीव भी फेल हो जाएगा। यहां का हसीन नजारा यकीनन आपको बहुत पसंद आएगा और आपकी पार्टनर भी फॉरेन-वॉरेन भूल जाएगी।


पैकेज का नाम

अगर आप भी अंडमान-निकोबार की हसीन वादियों में पार्टनर संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन हवाई पैकेज है। इस टूर पैकेज का नाम 'अद्भुत अंडमान' है। इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को लखनऊ से कोलकाता होते हुए हवाई जहाज से अंडमान-निकोबार लेकर जाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: जन्नत से कम नहीं हैं ऋषिकेश की ये ऑफबीट जगहें, परिवार के साथ बिता आएं सुकून के कुछ पल


कब शुरू होगा पैकेज

IRCTC अक्सर देश के अलग-अलग पर्यटकों स्थलों के अलावा धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च करता है। इस बीच IRCTC कपल्स के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से अंडमान तक जाने के लिए हवाई सफर कराया जाएगा। यह पैकेज 7 दिन और 6 रात का है।


पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर तक आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। इसके साथ ही इस पैकेज में रुकने-खाने के लिए 3 स्टार होटल का इंतजाम किया गया है। यात्रा के दौरान पर्यटकों को पोर्ट ब्लेयर हैवलॉक और नील द्वीप में होटल स्टे के साथ ही पोर्ट ब्लेयर में सेल्युलर जेल, कोर्बिन कोव बीच और रॉस द्वीप हैवलॉक में बोटिंग से हैवलॉक द्वीप दिखाया जाएगा।


इसके साथ ही नील द्वीप में लखमनपुर समुद्र तट, समुद्र के किनारे कई रंगीन मछलियां और प्राकृतिक पुल जैसी जगहें दिखाई जाएंगी। यहां पर आप सैर करने के अलावा ग्लास बॉटम नाव की सवारी के साथ स्नॉर्कलिंग भी कर सकते हैं।


किराया

टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति के रहने का पैकेज 71,900 रुपए देना पड़ेगा। वहीं दो लोगों के एक साथ ठहरने पर आपको 58,600 रुपए कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके साथ ही 3 व्यक्तियों के साथ रुकने पर 58,200 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। वहीं पेरेंट्स के साथ ठहरने पर बेड के साथ बच्चों का पैकेज किराया 53,500 है। वहीं बिना बेड के आपको किराया 50,100 रुपए है।


ऐसे करें बुकिंग

आईआरसीटीसी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ जैसी है। यात्रा की बुकिंग लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय और IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर भी जाकर कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी