Mumbai : अभिनेत्री की अश्लील तस्वीरें भेजने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2024

सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के माध्यम से एक अभिनेत्री की छेड़छाड़ करके बनायी गई अश्लील तस्वीरें उसके मित्रों और रिश्तेदारों को भेजने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री द्वारा सोमवार को वर्सोवा पुलिस थाने से संपर्क किये जाने के बाद जांच शुरू की गई।

उन्होंने कहा, एक पुरुष मित्र ने 27 दिसंबर को अभिनेत्री को ऐसी तस्वीरों के बारे में सूचित किया था। उन्होंने बताया कि ये तस्वीरें उन्हें किसी कुलदीप द्विवेदी के अकाउंट से भेजी गई थीं।

सात जनवरी को, अभिनेत्री ने पुलिस के साइबर अपराध वेब पोर्टल पर एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी।’’ उन्होंने कहा, ऐसी तस्वीरें आरोपी द्वारा उसके माता-पिता के साथ-साथ दोस्तों को भी भेजी गईं।

भेजने वाले ने इन तस्वीरों को उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजते समय एक धमकी भरा संदेश भी जोड़ा था। अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं 67, 67 (ए) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

प्रमुख खबरें

बेटी के जन्म के बाद बदल गए हैं Varun Dhawan, बेबी जॉन स्टार ने खुद किया खुलासा

Amit Shah ने Raipur में कहा, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा कर देगी केंद्र सरकार

Delhi Politics । भाजपा ने दिल्ली में जानबूझ कर बसाए रोहिंग्या, Atishi के आरोप, Hardeep Singh Puri ने किया पलटवार

बीजेपी के जिस नेता की एक आवाज पर थम जाती थी दिल्ली, रिफ्यूजी से सीएम बनने वाले दिल्ली के लाल Madanlal की कहानी