बेटी के जन्म के बाद बदल गए हैं Varun Dhawan, बेबी जॉन स्टार ने खुद किया खुलासा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 15, 2024

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि एक बेटी का पिता बनना उनके लिए अद्भुत अनुभव रहा। वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने इस साल तीन जून को बेटी को जन्म दिया था। उसका नाम लारा रखा गया। अभिनेता ने कहा कि घर में जब से बिटिया ने जन्म लिया तब से उनमें बहुत बदलाव आए हैं।


वरुण ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'एक बेटी का पिता बनना अनोखा अनुभव है। यह आपको पूरी तरह से बदल देता है। आपको एहसास होता है कि आपकी सोच में कितना बदलाव आ गया है। बचपन में आपकी मां ने जो कुछ भी सिखाया होता है वह सब आपके दिमाग में वापस आने लगता है। जब नताशा ने बच्ची को जन्म दिया तो मेरे मन में सबसे पहला ख्याल यही आया कि मैं अपनी मां के साथ कभी-कभी इतना बुरा बर्ताव कैसे कर सकता हूं।'

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में पेशावर के ऐतिहासिक ‘कपूर हाउस’ में Raj Kapoor की 100वीं जयंती मनाई गयी


उन्होंने कहा, 'कोई भी अपनी मां के साथ इतना उद्दंड कैसे हो सकता है, खासकर तब जब वह अपने बच्चे का नौ महीने तक गर्भ में पालन-पोषण करती है... बेटी का पिता बनना एक अद्भुत अनुभव रहा। बेटी होने से आपको जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है और यह भी पता चलता है कि एक पुरुष होने का क्या मतलब है।'


अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी जॉन’ का प्रचार करने के लिए दिल्ली आए थे। फिल्म ‘बेबी जॉन’ एक्शन-ड्रामा पर आधारित है और कलीस ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

इसे भी पढ़ें: जानबूझकर नहीं... गलती से 100 कैमरों के सामने दिख गया प्राइवेट पार्ट, स्कर्ट संभालते हुए भागीं पूनम पांडे, वीडियो को अकेले में ही देखें


वरुण ने दिल्ली की यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर शाह के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा, 'इनके सामने तो हम सब ‘बेबी’ हैं। दिल्ली में माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलकर बहुत खुशी हुई।'

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव