Mulayam Singh Health | मेदांता अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट, अब ऐसी है मुलायम सिंह यादव की तबियत

By रेनू तिवारी | Oct 09, 2022

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत  अभी भी गंभीर है और उन्हें जिंदा बचाने वाली दवाएं दी जा रही हैं। नेता वर्तमान में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं। मुलायम सिंह यादव की तबियत के बारे में रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल को सूचित किया।

 

इसे भी पढ़ें: त्रिशूल', 'मशाल' या 'उगता सूरज', उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को इन चिन्हों को बताया अपनी पंसद

 

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं। बुलेटिन के अनुसार, यादव का आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही है।

 

इसे भी पढ़ें: केरल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को ईद-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी

 

गौरतलब है कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें निम्न रक्तचाप और ऑक्सीजन की कमी समेत कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं।  

प्रमुख खबरें

बदरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को खलेगी बिधूड़ी की कमी, आप ने Ramsingh Netaji को बनाया अपना प्रत्याशी

Delhi-NCR में प्रदूषण स्तर में सुधार, GRAP-IV हटाया गया

Pirates of the Caribbean में जैक स्पैरो की भूमिका निभाएंगे Henry Cavill? अफवाहें सुनकर खुश हुए अभिनेता के फैंस

Bollywood Wrap Up | Vijay Deverakonda संग नया साल मनाने निकलीं Rashmika Mandanna, फैंस ने पकड़ी चोरी