मुलायम सिंह ने कहा- मुख्यमंत्री तो अखिलेश ही बनेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2017

सैफई। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र अखिलेश यादव के एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस राज्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नहीं बल्कि सपा को ‘गोद’ ले लिया है। मुलायम ने यहां मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘‘सपा में कोई मतभेद नहीं है। मुख्यमंत्री तो अखिलेश ही बनेगा, क्योंकि उसके कार्यकाल में विकास के कार्य हुए हैं। उसने गरीबों, किसानों, नौजवानों, सभी के लिये काम किया है।’’

 

यह पूछने पर कि इस बार पूर्व के विधानसभा चुनाव की तरह प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं, मुलायम ने कहा कि वह प्रचार कर रहे हैं। अभी और चरण बाकी हैं और वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। यह पूछने पर कि प्रधानमंत्री खुद को उत्तर प्रदेश का ‘गोद लिया हुआ बेटा’ बताते हैं, सपा संस्थापक ने कहा, ‘‘वह तो कुछ भी कहते हैं, उन्हें कहने दीजिये। असल में सपा को प्रदेश ने गोद ले लिया है।’’ सपा पर परिवारवाद को बढ़ावा देने के मोदी के आरोप पर उन्होंने कहा, ‘‘अब जनता हमारे परिवार के लोगों को चुनती है, तो हम क्या करें।’’ उन्होंने कहा कि उनके छोटे भाई और जसवन्तनगर सीट से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव बड़े अंतर से विजयी होंगे।

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान