MUDA Scam: लोकायुक्त के दफ्तर में पेश हुए Karnataka CM Siddaramaiah, करीब दो घंटे तक चली पूछताछ

By अंकित सिंह | Nov 06, 2024

लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को यहां मुडा साइट आवंटन मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिद्धारमैया उन्हें जारी किए गए समन के जवाब में लोकायुक्त पुलिस के सामने पेश हुए और लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) टीजे उदेश के नेतृत्व वाली एक टीम द्वारा उनसे पूछे गए सवालों के जवाब दिए। बाद में सिद्धारमैया ने मीडिया से कहा कि लोकायुक्त सीबीआई की तरह एक स्वतंत्र एजेंसी है। मैंने लोकायुक्त द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर दे दिया है। मेरा जवाब लोकायुक्त ने दर्ज कर लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: सिद्धारमैया MUDA मामले में पूछताछ के लिए लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश हुए, कांग्रेस ने समर्थन में रैली निकाली, जानें पूरा मामला


कांग्रेस नेता ने कहा कि वे आगे की जांच आगे बढ़ाएंगे। मेरी पत्नी ने उन साइटों को यह कहते हुए वापस कर दिया कि मेरे खिलाफ आरोप हैं। लोकायुक्त के एक अधिकारी ने कहा कि पूछताछ करीब दो घंटे तक चली। लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में सीएम को आरोपी नंबर 1 के रूप में नामित किया गया है, उन पर मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा उनकी पत्नी पार्वती बीएम को 14 साइटों के आवंटन में अवैधताओं के आरोप का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने 25 अक्टूबर को उसकी पत्नी से पूछताछ की थी, जिसे आरोपी नंबर 2 के रूप में नामित किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: MUDA Case: पूछताछ का सामना करेंगे सिद्धारमैया, लोकायुक्त पुलिस के सामने बुधवार को होंगे पेश


सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, बहनोई मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू - जिनसे स्वामी ने एक जमीन खरीदी थी और उसे पार्वती को उपहार में दिया था - और अन्य को 27 सितंबर को मैसूर स्थित लोकायुक्त पुलिस प्रतिष्ठान द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में नामित किया गया है। स्वामी और देवराजू पहले ही लोकायुक्त पुलिस के सामने पेश हो चुके हैं। विपक्षी भाजपा ने सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए यहां विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक टीएस श्रीवत्स के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सिद्धारमैया की आलोचना की और उनसे सीएम पद से इस्तीफा देने और जांच का सामना करने को कहा। 

प्रमुख खबरें

PM मोदी के दोस्त ट्रंप अब अमेरिका के राष्ट्रपति, चीन होगा टाइट, कनाडा और खालिस्‍तान से होगी सीधी फाइट, क्या सच में भारत को खुश होने की जरूरत है?

बीजेपी के नफरती चिंटू हिंदू-मुसलमान करते है... योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर बोले तेजस्वी यादव

ICC Test Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण विराट और रोहित को बड़ा नुकसान, Rishabh Pant का हुआ फायदा

Photos | Bigg Boss OTT 3 से मशहूर हुई Sana Sultan ने मदीना में किया सपने जैसा निकाह