मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 8 और नये मरीजों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर एवं छिंदवाड़ा में बृहस्पतिवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक आठ और नये मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अभी तक कुल 119 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इनमें से 115 मरीज मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं और चार जमाती हैं, जिनमें से तीन विदेशी हैं और एक ओडिशा का रहने वाला है। मध्य प्रदेश में कोविड-19 से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से पांच की मौत इंदौर में हुई है, जबकि उज्जैन में दो और खरगोन जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, प्रदेश में कोरोना वायरस से शुक्रवार सुबह तक कुल 119 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 115 मध्य प्रदेश के निवासी हैं। प्रदेश में सबसे अधिक 89 मरीज इंदौर के हैं। इनके अलावा जबलपुर के आठ, उज्जैन के छह, भोपाल के चार और शिवपुरी, मुरैना एवं ग्वालियर के दो-दो और खरगोन एवं छिंदवाड़ा के एक-एक व्यक्ति के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के संबोधन से कामकाजी वर्ग, कारोबारी और मजदूर निराश हुए: चिदंबरम 

उन्होंने कहा कि इनके अतिरिक्त दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए चार जमाती भी भोपाल में इस बीमारी से संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें से तीन विदेशी नागरिक (एक आइबरी कोस्ट एवं दो म्यांमा के) और एक ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला है। छिंदवाड़ा के एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि शहर में 36 वर्षीय एक व्यक्ति के आज तड़के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह मरीज 19 मार्च को इंदौर से छिंदवाड़ा आया था जहां वह नौकरी करता है। मरीज का इलाज छिंदवाड़ा जिला हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित मरीज दो दिन छिंदवाड़ा के गुलाबरा क्षेत्र में अपनी बहन के घर पर रहा। इसके अलावा वह सारना, केवलारी ओर मालाहनवाडा में भी रहा। इसलिए वह जिनसे भी मिला है उनको क्वारेंन्टाइन में रखा जा रहा है। साथ ही जिन-जिन स्थानों पर यह कोरोना वायरस रहा है, उन सभी इलाकों को सील किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: चीन कोरोना वायरस मृतकों की याद में 4 अप्रैल को शोक दिवस मनाएगा 

सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य टीम द्वारा इन सभी क्षेत्रों का चेकअप किया जाएगा। पूरा क्षेत्र सेनेटाइज किया जाएगा। वहीं, इंदौर से मिली रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार देर रात को इंदौर से सात नये मामलों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आये मरीजों की तादाद 89 पर पहुंच गयी है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले नौ दिन में इलाज के दौरान इंदौर के पांच कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इंदौर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है। इस महामारी के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से यहां शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।

इसे भी देखें : COVID-19 लॉकडाउन के बीच वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए पंचकुला छात्र ने बनाई वेबसाइट 

प्रमुख खबरें

मुश्किल में फंसे रॉबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी के चलते अरेस्ट वारंट जारी

मुद्रास्फीति-वृद्धि का संतुलन बहाल करना हो प्राथमिकता: एमपीसी बैठक में Shaktikanta Das

Piyush Goyal का लॉजिस्टिक्स सुधार के लिए सरकारी मंचों के साथ उद्योग के एकीकरण का आह्वान

ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि की तरफ सफर में कोयला क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका: G Kishan Reddy