बहुत खास होने वाला है दिसंबर का महीना, ओटीटी पर रिलीज हो रही है ये 6 धमाकेदार फिल्में

By रेनू तिवारी | Dec 03, 2020

कोरोना वायरस महामारी के कारण सिनेमा जगत पर काफी गहरा असर पड़ा है। लॉकडाउन के बाद भले अब धीरे-धीरे सब कुछ खुल चुका है लेकिन मनोरंजन जगत के लिए कोरोना बड़ी चुनौती बना हुआ है। फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में नहीं रिलीज कर रहे हैं क्योंकि हॉल में लोगों के न आने के कारण फिल्म को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। वहीं फिल्में न रिलीज होने के कारण सिनेमाघरों की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। आर्थिक परेशानी से जूझ रहे मनोरंजन जगत ने तमाम मुश्किलों के बीच भी लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखा और तीसरे पर्दे पर लॉकडाउन में भी फिल्में रिलीज करते रहे। पिछले कुछ महीनों में कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गयी है। दिसंबर 2020 में भी कई फिल्में रिलीज की कतार में है। आइये आपको इस स्टोरी में उस फिल्मों के बारे में बताते है जो इस महीने रिलीज होने वाली है।  

इसे भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता शिवकुमार वर्मा की हालत नाजुक, वेंटीलेटर के सहारे जिंदा रखने की कोशिश जारी  

भाग बेनी भाग- बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वारा भास्कर की वेब सीरीज 'भाग बेनी भाग' नेटफ्लिक्स पर 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होने जा रहा है। भाग बेनी भाग एक ऐसी लड़की बेनी भटनागर की कहानी है जो अपनी मौजूदा जिंदगी से भाग रही है। वह अपने सांसारिक जीवन से दूर भागने का फैसला करती हैं और एक स्टैंड-अप कॉमेडियन बनने के अपने सपने का पीछा करते हैं। 

दुर्गामती- साउथ इंडियन सुपरहिट फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक दुर्गामती अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 दिसंबर 2020 को रिलीज के लिए पूरा तरह से तैयार है। भागमती मे अनुष्का शेट्टी का लीड रोल था वहीं दुर्गामती में भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में हैं।

इसे भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा की अबतक की सबसे बोल्ड फिल्म शकीला का पोस्टर रिलीज, संघर्ष की कहानी को किया बयां 

कुली नंबर 1- बॉलीवुड में इस समय ज्यादा जोर पुरानी फिल्मों के रीमेक बनाने पर दिया जा रहा है नयी कहानियों के बजाय, वरुण धवन और सारा अली खान की आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 का रीमेक भी अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर 2020 पर रिलीज हो रही है। डेविड धवन निर्देशित 'कुली नं 1' में गोविंदा और करिश्मा कपूर की भूमिका में थे।

इंदू की जवानी- बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'इंदु की जवानी’ की जवानी का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। फिल्म इंदू की जवानी 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 

शकीला- एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा  की अभिनीत फिल्म 'शकीला' काफी लंबे समय से सुर्खियों में थी क्योंकि इस फिल्म में ऋचा काफी बोल्ड किरदार में नजर आने वाली है। फिल्म को बनाने में काफी समय लगा अब शकीला अपनी नाटकीय रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की टीम ने  फिल्म को साल क्रिसमस वीकेंड के दौरान स्क्रीन पर रिलीज करने की योजना बनायी है। 

तोरबाज़- तोरबाज़, गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित एक आगामी भारतीय एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है। संजय दत्त एक सेना अधिकारी की मुख्य भूमिका निभाते हैं, जबकि नरगिस फाखरी और राहुल देव अन्य प्रमुख पात्रों की भूमिका निभाते हैं। तोरबाज़ पहले एक नाटकीय रिलीज के लिए निर्धारित थी लेकिन COVID-19 महामारी के कारण सिनेमाघर में  नहीं रिलीज हो सकी। अब  11 दिसंबर 2020 को इसका प्रीमियर होना है और यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन RTM से इन खिलाड़ियों को हुआ बंपर फायदा, केवल 4 खिलाड़ी रहे सफल

IFFI Goa 2024: चोला फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर करणी सेना ने किया हंगामा, मनोज जोशी कार्यक्रम छोड़कर भागे?

अमेरिका में भारतीयों ने दिखाई एकजुटता, कनाडा-बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ खोला मोर्चा

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, कई फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग