IFFI Goa 2024: 'चोला' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर करणी सेना ने किया हंगामा, मनोज जोशी कार्यक्रम छोड़कर भागे?

By रेनू तिवारी | Nov 25, 2024

गोवा में कला अकादमी के पास समुद्र में कान फिल्म महोत्सव की तर्ज पर एक नौका पर फिल्म कार्यक्रम आयोजित करने की भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPA) की कोशिश शनिवार को हंगामे में बदल गई। इस नौका पर निर्देशक अतुल गर्ग की फिल्म 'चोला' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करणी सेना ने फिल्म में दिखाए गए उन दृश्यों पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें फिल्म का नायक अपने शरीर से भगवा वस्त्र उतारकर आग में जला देता है। इस कार्यक्रम में अभिनेता मनोज जोशी भी मौजूद थे और हंगामा शुरू होते ही वे अपने दोस्तों के साथ वहां से चले गए।


गोवा में 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ आयोजित हो रहे फिल्म बाजार में शुक्रवार को निर्देशक अतुल गर्ग की फिल्म 'चोला' दिखाई गई। फिल्म निर्माता कई दिनों से इस फिल्म के ट्रेलर को सार्वजनिक रूप से रिलीज करने की तैयारी कर रहे थे, जो एक प्रोफेसर के जीवन की कहानी पर आधारित है और इसमें भारतीय और विदेशी कलाकार काम कर रहे हैं।

 

चूंकि कार्यक्रम समुद्र में तैरती हुई इम्पा की नौका पर होना था, इसलिए इसकी बुकिंग आदि भी पहले ही हो गई थी और यहां पहुंचने के लिए लोगों को प्रवेश टिकट भी काफी पहले ही बांट दिए गए थे। शनिवार रात करीब आठ बजे शुरू हुई पार्टी में सबसे पहले निर्देशक अतुल गर्ग द्वारा कई एपिसोड में बनाई जा रही फिल्म फ्रेंचाइजी 'कश्मीर' का ट्रेलर लॉन्च किया गया और इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे अभिनेता हेमंत पांडे को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान फिल्म अभिनेत्री पूनम झावर ने भी मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। और फिर बारी आई फिल्म 'चोला' के ट्रेलर लॉन्च की।

 

ट्रेलर दिखाने के बाद जब कार्यक्रम संचालक ने लोगों से इसके बारे में राय पूछी तो वहां मौजूद करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौर ने ट्रेलर दोबारा चलाने को कहा। ट्रेलर दोबारा चलाने पर करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौर, जिन्हें बाद में संगठन के युवा सेना के अध्यक्ष के रूप में पेश किया गया, और एक अन्य आगंतुक राजेश जैन ने ट्रेलर के कुछ दृश्यों को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। दोनों ने ट्रेलर में भगवा वस्त्र, तुलसी और रुद्राक्ष की माला जलाने के दृश्यों पर आपत्ति जताई और धमकी दी कि इन दृश्यों को हटाए बिना वे ट्रेलर को रिलीज नहीं होने देंगे।

 

निर्देशक अतुल गर्ग ने करणी सेना को समझाने का प्रयास किया कि हम आपको सही समय पर पूरी फिल्म दिखाएंगे। राठौर की आपत्ति पर अभिनेता हेमंत पांडे ने भी अपना विरोध जताया। कार्यक्रम में हंगामा होता देख फिल्म के कलाकार और दर्शक तुरंत नौका छोड़कर किनारे की ओर जाने लगे। मनोज जोशी को कार्यक्रम छोड़कर जाता देख कई अन्य दर्शक भी उनके पीछे-पीछे कार्यक्रम छोड़कर चले गए।

 

जानकारी के अनुसार फिल्म 'चोला' एक युवा प्रोफेसर की कहानी है जो आध्यात्मिक शांति के लिए एक बाबा के आश्रम में शरण लेता है और भगवा वस्त्र धारण कर लेता है, लेकिन उससे भी उसे शांति नहीं मिलती। मन भटकता रहता है। आश्रम के बाबा उससे कहते हैं कि आध्यात्मिक शांति के लिए आंतरिक शक्ति को पहचानना जरूरी है। उसके लिए भगवा वस्त्र धारण करने की जरूरत नहीं है। तब प्रोफेसर अपने भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष और तुलसी माला जला देता है और फिर से प्रोफेसर बन जाता है। अतुल गर्ग के अनुसार, फिल्म का संदेश यह है कि आध्यात्मिक शांति पाने और सादा जीवन जीने के लिए गृहस्थी त्यागने या संन्यासी बनने की जरूरत नहीं है। यह भी बताया गया कि फिल्म के निर्देशक अतुल गर्ग के निमंत्रण पर करणी सेना के नेता सुरजीत कार्यक्रम में आए थे।

 

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Hollywood

 


प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी