केरल में कोविड-19 के 4,547 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2021

तिरुवनंतपुरम|  केरल में सोमवार को कोविड-19 के 4,547 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई।

इसके साथ ही सोमवार को कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 50,65,619 और 35,877 हो गई। राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 709 नए मामले तिरुवनंतपुरम से सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत ने 99 देशों के यात्रियों के लिए पृथकवास मुक्त प्रवेश बहाल किया

 

इसके बाद एर्णाकुलम से 616 और कोझिकोड से 568 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘यहां फिलहाल 64,738 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से सिर्फ सात फीसदी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।’’

सोमवार को राज्य में 6,866 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,64,375 हो गई।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के महाराष्ट्र में 956, जम्मू-कश्मीर में 174, तेलंगाना में 105 और गोवा में 18 नए मामले

 

प्रमुख खबरें

MVA से अलग नहीं होगी उद्धव सेना, संजय राउत बोले- हमने कभी दिल्ली कभी भीख नहीं मांगी

ये बात आप जयराम जी को भी बताइए...जब राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को जगदीप धनखड़ ने दी सलाह

Newsroom | पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी का भविष्य खतरे में हैं! PTI का विरोध प्रदर्शन बन रहा घाटे का सौदा? पूर्व प्रधानमंत्री का राजनीतिक सफर ऐसा था

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में इस खिलाड़ी की हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री, 8000 रन और 200 विकेट कर चुका है अपने नाम