IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में इस खिलाड़ी की हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री, 8000 रन और 200 विकेट कर चुका है अपने नाम

By Kusum | Nov 28, 2024

एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में ब्यू वेबस्टर की एंट्री हुई है। दरअसल, मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण ऑस्ट्रेलिया ने वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी। 

 

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 में जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहतरीन है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं। 


ब्यू वेबस्टर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37.83 के औसत से 5297 रन और 148 विकेट लिए हैं। इसमें उनके 12 शतक और 24 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, लिस्ट ए में 31.35 के औसत से 1317 रन और 44 विकेट लिए हैं। इसमें एक शतक और 7 फिफ्टी शामिल हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 27.16 के औसत से 1630 रन बनाए हैं जबकि 21 विकेट अपने नाम किए हैं। 

 


प्रमुख खबरें

जीवाश्म ईंधन का आयात घटाए बिना प्रदूषण की समस्या को हल नहीं किया जा सकता : Gadkari

तमिलनाडु पीएम विश्वकर्मा योजना को मौजूदा स्वरूप में नहीं लागू करेगा : Stalin

भारत पारस्परिक मान्यता समझौतों के लिए 30 देशों के साथ बातचीत कर रहा : CBIC Chairman

Parliament diary: अडानी और संभल मुद्दे पर गतिरोध बरकरार, वक्फ बिल पर बढ़ा JPC का कार्यकाल