शिवरात्रि पर शिव की 112 फुट ऊँची प्रतिमा का अनावरण करेंगे मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में योग के प्रणेता आदियोगी शिव की 112 फुट उंची आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगे। ईशा फाउंडेशन ने आज एक विज्ञप्ति में बताया कि इस प्रतिमा की स्थापना आदियोगी शिव के अनुपम योगदान के सम्मान में की गई है। यह प्रतिमा मुक्ति का प्रतीक है और उन 112 मार्गों को दर्शाता है, जिनसे इंसान योग विज्ञान के जरिये अपनी परम प्रकृति को प्राप्त कर सकता है।

 

इस भव्य प्रतिमा की डिजाइन और प्राण-प्रतिष्ठा ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने की है। सद्गुरू ने बताया, ''आदियोगी को श्रद्धांजलि के रूप में प्रधानमंत्री पवित्र अग्नि को प्रज्ज्वलित करके दुनिया भर में महायोग यज्ञ की शुरुआत करेंगे।’’ भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने अपने आधिकारिक अतुल्य भारत अभियान में इस भव्य प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को एक गंतव्य स्थल के रूप में शामिल किया है।

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान