मोदी की अगुवाई वाली समिति तय करेगी नया CBI प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली समिति नये सीबीआई प्रमुख का चयन करने के लिए सोमवार को बैठक करेगी। यह पद कुछ समय से खाली है। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक सोमवार शाम को होगी जिसमें प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और देश के प्रधान न्यायाधीश भाग लेंगे।

 

सीबीआई के प्रमुख का पद पिछले कुछ समय से खाली है। पिछले महीने सीबीआई ने गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को इस प्रतिष्ठित जांच एजेंसी का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया था। इससे कांग्रेस नाराज हो गयी थी और खड़गे ने सरकार पर चुनाव प्रक्रिया में छेड़छाड़ की कोशिश करने का आरोप लगाया था। तब प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था कि चयन समिति की संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद 16 दिसंबर के पश्चात कभी भी बैठक हो सकती है। तब संसद का सत्र चल रहा था।

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग