प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली समिति नये सीबीआई प्रमुख का चयन करने के लिए सोमवार को बैठक करेगी। यह पद कुछ समय से खाली है। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक सोमवार शाम को होगी जिसमें प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और देश के प्रधान न्यायाधीश भाग लेंगे।
सीबीआई के प्रमुख का पद पिछले कुछ समय से खाली है। पिछले महीने सीबीआई ने गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को इस प्रतिष्ठित जांच एजेंसी का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया था। इससे कांग्रेस नाराज हो गयी थी और खड़गे ने सरकार पर चुनाव प्रक्रिया में छेड़छाड़ की कोशिश करने का आरोप लगाया था। तब प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था कि चयन समिति की संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद 16 दिसंबर के पश्चात कभी भी बैठक हो सकती है। तब संसद का सत्र चल रहा था।