पत्नी के नाम पर किसी और महिला के साथ यात्रा कर रहे थे विधायक, टीटी से हो गई तू-तू..मैं-मैं!

By अभिनय आकाश | Sep 04, 2024

विधायक के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य यात्रियों के टिकटों की वैधता के बारे में पूछताछ करने पर एक रेलवे अधिकारी को धमकी देते हुए कैमरे में कैद होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की तीखी आलोचना हो रही है। नबग्राम के विधायक कनाई चंद्र मंडल मंगलवार को जब यह घटना घटी तब वह इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होकर मालदा से हावड़ा जा रहे थे। टिकट कलेक्टर अचिंत्य साहा द्वारा पूर्वी रेलवे के मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक को लिखे गए एक पत्र के अनुसार, विधायक के साथ दो संबंधित सह-यात्री खगराघाट रोड स्टेशन से ट्रेन में चढ़े थे। उनमें से केवल एक के पास कन्फर्म टिकट था। 

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स को कसाई बताने वाले बयान पर विधायक को TMC ने लगाई फटकार, चेतावनी जारी कर दी ये हिदायत

साहा ने कहा कि जब मैंने उनके टिकट मांगे, तो जब टीटीई ने चेकिंग की तो पाया कि टिकट विधायक की पत्नी के नाम पर बुक है, जिनके स्थान पर किसी और महिला के साथ वह यात्रा कर रहे थे। उन्होंने तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। उन्होंने कहा कि यात्री लगातार उनके साथ गाली-गलौज करते रहे और विधायक ने धमकी दी कि अगले स्टेशन पर उनके लोग मुझसे मिलेंगे। उनकी जान को भी ख़तरा था, उन्होंने बताया कि मंडल के समर्थकों ने उनसे कहा कि वे मुझे दो दिनों के भीतर मार डालेंगे।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में एंटी-रेप बिल का भाजपा ने किया समर्थन, सुवेंदु अधिकारी बोले- इसे तुरंत लागू करना होगा, यह सरकार की जिम्मेदारी

टिकट कलेक्टर ने अपने पत्र में कहा, थोड़ी देर बाद, यात्रियों में से एक राशि का भुगतान करके अपने टिकट को अपग्रेड करने के लिए सहमत हो गया और दूसरा अगले स्टेशन पर उतर गया। साहा ने यह भी कहा कि सीट नंबर 18 मंडल के नाम पर बुक की गई थी, लेकिन सीट नंबर 19, जो अर्चना मंडल के नाम पर बुक की गई थी, उस पर सुबरना दास रॉय नाम का व्यक्ति कब्जा कर रहा था।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी