जबलपुर में बदमाशों ने बच्चियों को पीटा, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

By सुयश भट्ट | Dec 10, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग को लेकर बदमाशों के एक गुट ने बच्चियों की पिटाई कर दी।इस घटना का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें:सिंधिया से आगे निकलने की कोशिश में औंधे मुंह गिरा समर्थक, महाराज मुस्कुराए 

इस घटना के बाद पीड़ित बच्चियों के चाचा अर्जुन सिंह ने बताया कि आरोपी रात के समय बाइक समेत तेज गति से उसके घर के पास से गुजर रहे थे। जैसे ही वे उनके घर के पास से गुजरे एक पालतू कुत्ता उन पर भौंकने लगा। इस बात को लेकर आरोपी भड़क गए और कुत्ते को रॉड से मारा। जिसके बाद लड़की अपने घर से निकली और इसका विरोध किया।

जिसके बाद आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और इस दौरान उसकी अन्य बहनें भी वहां जमा हो गईं। इसके बाद आरोपित ने लाठी उठाई और लड़कियों की जमकर पिटाई करने लगे।

इसे भी पढ़ें:'आशा मत खोना', दुर्घटना में बाल-बाल बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का खत वायरल 

इस घटना के तुरंत बाद वे अपने चाचा के साथ थाने पहुंचे और आरोपी प्रिंस श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, शिबू दहिया और बबलू श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।इस मामले को लेकर सीएसपी तुषार सिंह ने कहा कि पीड़ितों की शिकायत पर गढ़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

अमेजन, फ्लिपकार्ट के खिलाफ जांच : न्यायालय ने लंबित मामलों को कर्नाटक उच्च न्यायालय किया स्थानांतरित

Yoga Tips: पैरों या उंगलियों की नस चढ़ने पर करें इन योगासन का अभ्यास, जल्द मिलेगी राहत

अमेरिकी राजदूत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात की, निवेश संभावनाओं पर चर्चा की

Chai Par Sameeksha: Arvind Kejriwal की नीतियों ने Delhi को नुकसान पहुँचाया या फायदा कराया