अमेरिकी राजदूत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात की, निवेश संभावनाओं पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025

रायपुर । भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने राज्य में रक्षा, लॉजिस्टिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और अमेरिकी राजदूत ने बैठक के दौरान राज्य में निवेश को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक पहलुओं और आर्थिक संभावनाओं पर गहन चर्चा की।


बयान के अनुसार, “साय ने उन्हें राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों और नई औद्योगिक नीति के लागू होने से निवेशकों के लिए बने अनुकूल माहौल के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ वैश्विक निवेशकों के लिए खुला है और हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है।” गार्सेटी ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में अधिशेष राज्य है और यहां ऊर्जा, रक्षा, लॉजिस्टिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।


बयान में शीर्ष राजनयिक के हवाले से कहा गया, “हम छत्तीसगढ़ में विभिन्न अमेरिकी कंपनियों के निवेश को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। राज्य वैश्विक निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य बन सकता है।” बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने गार्सेटी को छत्तीसगढ़ के विकास के दृष्टिकोण और उसके समक्ष आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। छत्तीसगढ़ कई दुर्लभ धातुओं सहित खनिज संपदा के प्रचुर भंडार वाला एक अग्रणी राज्य है।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स