दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2024

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है। दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता 178 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में थी।

‘समीर ऐप’ के आंकड़ों के अनुसार, 10 केंद्रों ने वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि अन्य में ये ‘मध्यम’ श्रेणी में रही। रविवार की शाम चार बजे 24 घंटे का एक्यूआई 225 यानी ‘खराब’ श्रेणी में था। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 87 प्रतिशत थी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अधिकतर स्थानों पर धुंध और घना कोहरा तथा सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

विभाग ने कहा कि बाद में आसमान साफ ​​रहने की संभावना है, जबकि शाम और रात में धुंध या हल्का कोहरा छाने के आसार है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?