Mercedes-Benz को इस साल 20 प्रतिशत बिक्री पुरानी कारों से होने की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2023

नयी दिल्ली। जर्मनी की कार कंपनी मर्सिडीज बेंज चालू वर्ष में अपनी कुल बिक्री का 20 प्रतिशत पुरानी कारों से होने की उम्मीद कर रही है। हालांकि, पुराने वाहन जुटाना अभी भी एक चुनौती बनी हुई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी की शाखा मर्सिडीज बेंज इंडिया ने पिछले साल करीब 3,000 पुरानी कारें बेची थीं और ऐसे वाहनों की भारी मांग देखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Dunzo4Business की अगले 18 महीनों में 10-15 नये शहरों में विस्तार की योजना

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने पीटीआई-को बताया, “कुल कारों में अभी भी 18 से 20 प्रतिशत बिक्री पुरानी कारों से आएगी। इसलिए, पिछले वर्ष अगर हमने 16,000 नई कारें बेचीं तो 3,000 कारें पुरानी होंगी।” अय्यर कंपनी की पुरानी कारों की बिक्री से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे। कंपनी अपनी पुरानी कारों को ‘मर्सिडीज बेंज सर्टीफाइड’ नाम से बेचती है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम