मीडियाटेक का भारत में 5जी के लिए बड़ा दांव, वीवीडीएन टेक के साथ किया गठजोड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 09, 2020

नयी दिल्ली। ताईवान की चिपसेट विनिर्माता कंपनी मीडियाटेक भारतीय बाजार में 5जी अवसरों का लाभ उठाने के लिए खुद को तैयार कर रही है। कंपनी ने वीवीडीएन टेक के साथ गठजोड़ किया है। दोनों कंपनियां साथ मिलकर 2020 की चौथी तिमाही तक देश में विभिन्न समाधान और उच्च गति वाले संचार सेवा उपकरण पेश करेंगी। मीडियाटेक पहले भी भारतीय बाजार में अपने विभिन्न समाधान और उपकरण पेश कर चुकी है। वर्तमान में मीडियाटेक और वीवीडीएन आवाज के इशारे पर चलने वाले उपकरण, कैमरा सामधान और घरों को स्वचालन से जोड़ने के समाधान विकसित, डिजाइन और विनिर्माण के लिए साथ काम कर रहे हैं। यह नवोन्मेषी उत्पाद नए जमाने की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ऑफ थिंग्स जैसी प्रौद्याोगिकी पर आधारित होंगे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई बड़े संगठनों में वर्क फ्रॉम होम अभी भी जारी!

मीडियाटेक इंडिया के कॉरपोरेट बिक्री निदेशक कुलदीप मलिक ने कहा कि दुनियाभर में विभिन्न मंचों पर 5जी पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी अभी होना है लेकिन इस प्रौद्योगिकी से जुड़े उपकरण इत्यादि ने बाजार का रुख करना शुरू कर दिया है। कई सारी मोबाइल फोन कंपनियों ने 5जी हैंडसेट बाजार में उतार दिए हैं। जबकि कई अन्य आने वाले त्यौहारी सीजन में इसे पेश करेंगे। मलिक ने कहा, ‘‘ एक बार नीलामी होने के बाद हम अगले छह महीने उसका परीक्षण देंखेंगे और उसके बाद हम 5जी के दायरे में गतिविधियां देखने लगेंगे। हमारा अनुमान है कि 5जी नेटवर्क में और अधिक समय लगेग कम से कम एक साल या उससे अधिक भी। अगले साल दिवाली तक इसकी जमीन दिखने लगेगी।’’ उन्होंने कहा कि मीडियाटेक इस अवसर की शुरुआती लहर के दौरान ही बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल