अफगानिस्तान को अफगानिस्तान बने रहने देने में ही जीत है: मैकमास्टर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर ने कहा है कि ‘अफगानिस्तान में जीत’ का मतलब ‘अमेरिका की छत्रछाया में कोई देश बनाना नहीं है’ बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि उस देश में आतंकवादी समूह अमेरिका एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए संसाधन और फंड एकत्र न कर सकें। मैकमास्टर ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अफगानिस्तान में असली जीत इस बात में है कि अफगानिस्तान को अफगानिस्तान बने रहने दिया जाए। जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा है कि असल जीत अमेरिकी छत्रछाया में देश के निर्माण करना नहीं है।’’

वह अफगानिस्तान में जीत की रणनीति के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में जीत का अर्थ है कि ऐसे आतंकवादी समूह नहीं हों, जो क्षेत्र के अहम हिस्सों को कब्जे में ले सके और संसाधन एवं फंड जुटा सकें और फिर उनका इस्तेमाल हमारे, हमारे सहयोगियों और साझीदारों के खिलाफ कर सकें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सफलता एक स्थायी परिणाम तक पहुंचना है जो अमेरिकी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। क्षेत्र में वृहद सुरक्षा चिंताओं से अफगानिस्तान का संबंध है।’’ मैकमास्टर ने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना है कि उस क्षेत्र से पैदा होने वाला खतरा अमेरिकी लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा नहीं करे।’’ उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में स्वीकार किया कि किसी को इस बात का भरोसा नहीं है कि तालिबान वार्ता के लिए आगे आएगा।

 

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज