मयंक अग्रवाल ने दिलायी दक्षिण क्षेत्र को पहली जीत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2017

मुंबई। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के अर्धशतक की मदद से दक्षिण क्षेत्र ने आज यहां पश्चिम क्षेत्र को पांच विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। पश्चिम क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 140 रन बनाये। अपने पहले दोनों मैचों में हार झेलने वाले दक्षिण क्षेत्र के लिये अग्रवाल ने 46 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाये जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद ने 20 गेंदों पर 36 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे दक्षिण क्षेत्र ने 17–4 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बनाकर अपना खाता खोला।

 

दक्षिण क्षेत्र की यह तीन मैचों में पहली जीत है। पश्चिम क्षेत्र को दूसरी हार का सामना करना पड़ा। अब इन दोनों टीमों के तीन मैचों में चार–चार अंक हैं लेकिन बेहतर रनगति के कारण पश्चिम क्षेत्र आगे है। पश्चिम क्षेत्र का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। उसकी तरफ से दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। उनके अलावा इरफान पठान ने 26, आदित्य तारे ने 26 और शेल्डन जैकसन ने 23 रन का योगदान दिया। दक्षिण क्षेत्र के लिये चमा मिलिंद ने तीन जबकि विजय शंकर, एम अश्विन और राहिल शाह ने दो–दो विकेट हासिल किये।

 

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान