सुरक्षा बल को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में मारा गया झीरम हमले का मास्टर माइंड श्याम उर्फ चैतू, 25 लाख का है इनामी

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 25, 2025

सुरक्षा बल को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में मारा गया झीरम हमले का मास्टर माइंड श्याम उर्फ चैतू, 25 लाख का है इनामी

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अभियान में 25 लाख रुपये के इनामी शीर्ष कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में सुबह करीब 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों के इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान शीर्ष कमांडर सुधीर समेत तीन नक्सलियों के शव मौके से बरामद किए गए। साथ ही आग्नेयास्त्र भी बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल, .303 राइफल, 12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की। प्रारंभिक तौर पर एक नक्सली की पहचान तेलंगाना के वारंगल जिले के निवासी डीकेएसजेडसीएम (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य) सुधीर उर्फ ​​सुधाकर उर्फ ​​मुरली के रूप में हुई। अन्य दो माओवादियों की पहचान की जा रही है। दंतेवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इस वर्ष नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षा बलों ने अब तक 100 नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बस्तर रेंज में तैनात सुरक्षाकर्मी बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। 20 मार्च को सुरक्षा बलों ने राज्य के बीजापुर और कांकेर जिलों में दो मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को मार गिराया था।

प्रमुख खबरें

7 अप्रैल को बिहार का दौरा कर सकते हैं राहुल गांधी, कन्हैया कुमार की यात्रा में भी होंगे शामिल

कब आएंगे 2500 रुपये? दिल्ली विधानसभा में AAP का प्रदर्शन, Atishi बोलीं- भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया वादा

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में इन राशियों पर बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, मिलेगी सुख-समृद्धि और धनलाभ

Sri Lanka ने कितने मछुआरों को पकड़ रखा है? क्या है 1974 का वो फैसला जो भारत के लिए बन गया बड़ी मुसीबत