देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने आज अपनी सेडान सियाज का स्पोर्टी संस्करण ‘सियाज एस’ आज बाजार में पेश किया। कंपनी का कहना है कि सियाज एस के पेट्रोल संस्करण की कीमत दिल्ली शोरूम में 9.39 लाख रुपये है। वहीं इसके डीजल स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम संस्करण की कीमत 11.55 लाख रुपये रखी गई है।
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन व बिक्री) आरएस कलसी ने एक बयान में कहा है कि सियाज एस की पेशकश से बाजार में सियाज की स्थिति और मजबूत होगी। कंपनी ने सियाज अक्तूबर 2014 में पेश की थी और अब तक वह इसकी 1.70 लाख से अधिक इकाइयां बेच चुकी है। सियाज एस पेट्रोल व डीजल ट्रिम्स संस्करण में उपलब्ध होगी और इसमें सियाज अल्फा के सभी फीचर होंगे।