दिल्ली में सामान्य रूप से खुल सकेंगे बाजार, शाम 8 बजे तक खुले रहने की समय सीमा खत्म

By अंकित सिंह | Aug 21, 2021

दिल्ली में अब बाजारों को पूरी तरह से खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसके साथ ही बाजार अब सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के मुताबिक करोना की वजह से अभी तक दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी। लेकिन अब कोरोना के मामले कम होने की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है। अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में बाजारों को बंद किया गया था। अब महामारी में कमी देखी जा रही है। दिल्ली सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 19 नए मामले आए हैं जबकि इसी दौरान 48 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है जबकि फुल सक्रिय मामले फिलहाल 430 हैं।

 

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास