IPL 2025 RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस गुजरात टाइटंस, जानें संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

By Kusum | Apr 01, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 14वां मुकाबला आरसीबी और गुजराट टाइटंस के बीच बुधवार, 2 अप्रैल को खेला जाएगा। ये मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। जहां रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी ने अपने दोनों मैच जीते हैं वहीं शुबमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को 1 मैच में जीत तो 1 में हार झेलनी पड़ी है। 


चिन्नास्वामी की पिच 

सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। ये मैदान अपनी छोटी बाउंड्री के कारण हाई स्कोरिंग मैदान के रूप में अपनी प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है। ऐसे में किसी भी टीम के लिए गेंदबाज के लिए यहां किफायती प्रदर्शन करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। 


मौसम का मिजाज

एक्यूवेदर के मुताबिक 2 अप्रैल को बेंगलुरु में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी। बारिश की संभावना नहीं है। 

आंकड़े

इस स्टेडियम में अब तक 95 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 41 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 50 मैच जीते हैं। यहां हाईएस्ट स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने 287/3 के नाम दर्ज है। इसी तरह इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर आरसीबी ने 82 रन केकेआर के खिलाफ 2008 में बनाया था। 


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

आरसीबी- फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

गुजरात टाइटंस-साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

प्रमुख खबरें

SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेज किया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, अभिषेक- हेड का कमाल

SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, 20 गेंद में जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी

Shreyas Iyer ने पारी में जड़े 6 छक्के, संजू सैमसम की बराबरी की तो कोहली-धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आई घर, बनाया ये खास वीडियो