LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला भी जीता, लखनऊ को 8 विकेट से रौंदा

By Kusum | Apr 01, 2025

आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घरेलू मैदान पर 8 विकेट से रौंद दिया। ये मौजूदा सीज में पंजाब कि लगातार दूसरी जीत है जबकि लखनऊ को टूर्नामेंट में दूसरी हार झेलनी पड़ी। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनू सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने 17वें ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते इस मैच को अपने कब्जे में कर लिया। 


इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स को 172 रनों का लक्ष्य मिला था। पंजाब टीम के नए स्टार प्रियांश आर्य इस बार नहीं चल पाए। लेकिन उनके जोड़ीदार प्रभसिमनर की आंधी में लखनऊ के गेंदबाज उड़ते हुए दिखे। प्रभसिमरन सिंह ने मात्र 23 गेंद में फिफ्टी जड़ी और मैच में उन्होंने 34 गेंद में 69 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी जड़े। 


वहीं प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की पारी को कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीजे से आगे बढ़ाया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कप्तान श्रेयस ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली। इस बार लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 30 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए। अय्यर केवल 2 मैचों में 149 रन बना चुके हैं। और दोनों मैचों में तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया है। 


वहीं पंजाब की जीत में नेहल वढेरा का भी अहम योगदान रहा। वाढे़रा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर महज 37 गेंदों में 67 रन जोड़े। लखनू की बात करें तो, केवल दिग्वेश राठी ही 2 विकेट लेने में कामयाब रहे जबकि अन्य सभी गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 6 विकेट से हराकर लगाया जीत का चौका, केएल राहुल ने पलटी हारी हुई बाजी

virat Kohli ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के मामले में पहुंचे टॉप पर

पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 में आ सकते हैं नजर, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह CSK की टीम में मिल सकता है मौका