सेंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 55,682 करोड़ रुपये घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2019

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 55,681.8 करोड़ रुपये घट गया। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) को सबसे अधिक नुकसान हुआ। इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण भी इस दौरान घटा है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। 

इसे भी पढ़ें: हरे निशान के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी भी 12000 के पार

हालांकि, इन सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कुल 54,875.04 करोड़ रुपये बढ़ा है जो बाकी चार को हुए नुकसान से कम है।टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में सबसे अधिक गिरावट आई। उसका बाजार पूंजीकरण 26,900.6 करोड़ रुपये घटकर 6,22,401.90 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 20,230.2 करोड़ रुपये घटकर 4,51,633.92 करोड़ रुपये रह गया।रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 7,383.37 करोड़ रुपये घटकर 9,16,230.34 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 1,013.61 करोड़ रुपये घटकर 3,20,032.38 करोड़ रुपये रहा। वहीं लाभ में रहने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन सबसे अधिक बढ़ा। बैंक की बाजार हैसियत 17,760.52 करोड़ रुपये बढ़कर 3,16,295.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

इसे भी पढ़ें: 184 अंक उछलकर नए रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स, निफ्टी 12,000 अंक के पार

इसके बाद एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 17,594.97 करोड़ रुपये बढ़कर 3,85,129.55 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 7,854.78 करोड़ रुपये बढ़कर 6,86,786.97 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का 5,747.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,04,282,28 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 3,820.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,05,657.59 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 2,097.29 करोड़ रुपये बढ़कर 2,81,883.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और एसबीआई का स्थान रहा।बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 158.58 अंक या 0.39 प्रतिशत लाभ में रहा। 

प्रमुख खबरें

अश्विन को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर सुनाई खरीखोटी

ब्रिटेन बन रहा इस्लामी फैसलों का बड़ा केंद्र, चल रहीं 85 शरिया अदालतें

5 साल में दिल्ली के लिए आपने क्या किया? BJP के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video