शक्तिपीठ ज्वालामुखी में पंजाब के अमृतसर के मजीठा से आये यात्रियों व मंदिर कर्मियों और सुरक्षा गार्ड के साथ आपसी मारपीट

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 17, 2021

ज्वालामुखी ।  हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में पंजाब के अमृतसर के मजीठा से आये यात्रियों  व मंदिर के पुजारी व सुरक्षा गार्ड के साथ आपसी मारपीट से कई लोगों को चोटें लगीं। जिससे नगर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। आपसी मारपीट में कई लोगों को चोटें लगी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा को वोट का मतलब विकास की गति दोगुना करना :भारद्वाज

 


मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में शयन आरती के दौरान उस समय हंगामा खडा हो गया। जब पंजाब के अमृतसर के मजीठा से आये यात्रियों  व मंदिर में तैनात पुजारी और सुरक्षा गार्ड के साथ उनकी मंदिर बंद करने को लेकर कहासुनी हो गई।  जिससे मंदिर परिसर में दोनों पक्ष पंजाब से आये श्रद्धालु और शयन आरती करवा रहे पुजारी के बीच मारपीट की नौबत आ गई। श्रद्धालुओं का आरोप था कि यहां दर्शनों के उन्हें मंदिर बंद करने के समय को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। और वह लोग चाहते थे कि  शयन आरती को देखें। लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुजारी और सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिसका उन्होंने विरोध किया तो नौबत मारपीट तक पहुंच गई। जिससे दोनों ही पक्षों को चोटें भी लगीं। 

 

इसे भी पढ़ें: प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के अनुभव दूसरों के लिए प्रेरणा: राज्यपाल

 

बताया जा रहा है कि इस दौरान शयन आरती में तैनात पुजारी व सुरक्षा गार्ड और कुछ यात्रियों को भी चोटें लगीं। लहूलुहान हुये लोग अपना ईलाज कराने के लिये  बस अड्डे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से मंदिर में शयन आरती कर रहे पुजारी और गार्ड के साथ कुछ समर्थक वहां पहुंच गये । और दोनों पक्षों में यहां एक बार दोबारा से मारपीट हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: एमेजॉन पर दुनिया भर में बिकेंगे स्वयं सहायता समूह के उत्पाद, अनुराग ठाकुर ने किया शुभारंभ

 

इस दौरान वहां जुटे लोगों ने श्रद्धालुओं को बुरी तरह पीटा। व कई लोग लहूलुहान हो गये। माहौल तनावपूर्ण होने की वजह से आसपास के दुकानदार भी भाग गये। लेकिन कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत को कराया गया। उसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।  समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। दोनों पक्षें में समझौता कराने के प्रयास भी जारी हैं। ज्वालामुखी थाना से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की शिकायतें आई हैं। जांच के बाद ही मामला दर्ज होगा। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा