मनीष सिसोदिया बोले- फिल्म पॉलिसी बना रही दिल्ली सरकार, शूटिंग के लिए देना होगा ऑनलाइन आवेदन

By अंकित सिंह | May 13, 2022

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार फिल्म उद्योग को प्रमोट करने की कोशिश में है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के ऊपर मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा ऐलान किया है। मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार फिल्म पॉलिसी पर काम कर रही है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली में शूटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार एक फिल्म पॉलिसी बना रही है कुछ दिन पहले इसकी घोषणा की गई थी और आज से ये पॉलिसी निर्माताओं के लिए उपलब्ध है। इसके साध ही दिल्ली टूरिज़्म की नई वेबसाइट लांच की गई है, इसी वेबसाइट पर दिल्ली फिल्म पॉलिसी का लिंक और बाकी विवरण मिलेगा।

 

इसे भी पढ़ें: राजकोट में केजरीवाल का बड़ा ऐलान, गुजरात में AAP की सरकार बनी तो बुजुर्गो को कराएंगे मुफ्त तीर्थ यात्रा


मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली में शूटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा, इसके बाद कहीं भी ऑफलाइन आवेदन नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर आपको आवेदन पर अनुमति मिल जाएगी। इसमें निर्माताओं को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी और ये राशि कुछ मानक जैसे फिल्म में दिल्ली कितनी बार दिखती है। इसके साथ ही सिसोदिया ने बताया कि कितने दिन दिल्ली में शूटिंग की गई, स्थानीय लोगों और दिल्ली के कलाकारों का फिल्म में कितना योगदान रहा है इसपर तय होगी।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?