तंबाकू देने से किया मना तो व्यक्ति ने पांच वर्षीय भतीजे को मार डाला, भाभी को किया घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2024

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक व्यक्ति ने तंबाकू नहीं देने पर अपने पांच वर्षीय भतीजे की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और अपनी भाभी को घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात ब्यौहारी पुलिस थाना क्षेत्र के बरकछ गांव में यह घटना हुई और आरोपी रमला कोल (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है। ब्यौहारी थाना के प्रभारी मोहन पड़वार ने बताया कि कोल ने अपने बड़े भाई की पत्नी सुक्खी बाई (35) से तंबाकू मांगा था, लेकिन बाई ने कहा कि घर में तंबाकू नहीं है। 

 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir : उधमपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत


उन्होंने बताया कि इसी बात से नाराज होकर आरोपी रात करीब 11 बजे उनके घर में घुस गया और अपनी भाभी और भतीजे पर उस वक्त कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जब वे सो रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि हमले में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला घायल है और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

World Chess Championship: D Gukesh ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र के बने विश्व चैंपियन

JNU में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी, फिल्म के पोस्टर फाड़े गए, ABVP ने लेफ्ट विंग पर लगाए आरोप

Matrubhoomi | 1-2 क्यों नहीं...12 साल बाद ही क्यों होता है महाकुंभ? क्या है देवता और असुर से जुड़ी दिलचस्प कहानी

IND vs AUS Gabba Test Pitch Reports: गाबा पिच पर होगी बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा, टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क