JNU में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी, फिल्म के पोस्टर फाड़े गए, ABVP ने लेफ्ट विंग पर लगाए आरोप

By अभिनय आकाश | Dec 12, 2024

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में विक्रांत मैसी स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव हुआ। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि वामपंथी विचारधारा वाले छात्र हमेशा एबीवीपी के कार्यक्रमों में बाधा डालते हैं और आज भी उनके द्वारा व्यवधान और पथराव किया गया। अनजान लोगों के लिए, विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की विशेषता वाली 'द साबरमती रिपोर्ट' जेएनयू में प्रदर्शित की जा रही थी। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रियों संग पीएम मोदी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', विक्रांत मैसी बोले- खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता

फिल्म के पोस्टर फाड़े गए

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग कर रही थी। इस दौरान जेएनयू में साबरमती फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर बड़ा हंगामा हुआ है. फिल्म की स्क्रीनिंग के विरोध में फिल्म के पोस्टर फाड़ दिये गये. मिली जानकारी के मुताबिक साबरमती फिल्म का पोस्टर फाड़ने के बाद पथराव की भी खबर सामने आई है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी संसद में देखेंगे विक्रांत मैसी की The Sabarmati Report, गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करती है फिल्म

क्या है फिल्म की कहानी?

साबरमती रिपोर्ट एक ऐसी फिल्म है जिसने हाल ही में देशभर में खूब चर्चा बटोरी है। यह फिल्म 2002 के गुजरात दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दा उठाया गया है। फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में है. कुछ लोगों ने फिल्म को एकतरफा बताया है तो कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की है. वहीं कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. यह फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग की घटना और उसके बाद हुए दंगों की जांच पर केंद्रित है। यह फिल्म एक पत्रकार की कहानी है जो इस घटना की सच्चाई उजागर करने की कोशिश करता है। इसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। साबरमती रिपोर्ट धीरज सरना द्वारा निर्देशित और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित है।

प्रमुख खबरें

D Gukesh इतिहास रचने के बाद हुए भावुक, कहा- मैं बस अपना सपना जी रहा हूं

5 सेकंड के बयान से इजरायल भी हैरान, दुश्मनों से निपटने का क्या है हिमंता का प्लान?

डर के साये में जी रहा हाथरस पीड़िता का परिवार, क्रिमिनल्स जैसा हो रहा व्यवहार, मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली में राजनीति तेज, BJP ने केजरीवाल और आतिशी को दी चुनौती