World Chess Championship: D Gukesh ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र के बने विश्व चैंपियन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई

By अंकित सिंह | Dec 12, 2024

भारत के गुकेश डी ने शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है। भारतीय स्टार ने अंतिम गेम में मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता। गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। शतरंज विश्व चैंपियनशिप के 14वें और अंतिम गेम में काले रंग से खेलते हुए गुकेश ने चीन के लिरेन को मैराथन गेम में हरा दिया। गेम टाई की ओर बढ़ रहा था, जिससे यह मैच टाईब्रेकर में चला जाता लेकिन भारतीय स्टार ने 14 गेम में ही खिताब अपने नाम कर लिया।

 

इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया कंगारुओं को देगी शिकस्त! बस मान ले मैथ्यू हेडन की ये सलाह


मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन मौजूदा चैंपियन ने 55वीं चाल में गलती कर दी जब उसने अपने किश्ती को एफ2 पर ले जाया। डिंग को अपनी गलती का एहसास हुआ और अंततः उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। गुकेश की आंखों में आंसू थे और वह खुद को रोक नहीं सका क्योंकि 18 साल की उम्र में वह शतरंज का विश्व चैंपियन बनने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा कि विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर गुकेश को हार्दिक बधाई। उन्होंने भारत को बेहद गौरवान्वित किया है। उनकी जीत शतरंज की महाशक्ति के रूप में भारत के अधिकार पर मुहर लगाती है। शाबाश गुकेश! प्रत्येक भारतीय की ओर से, मैं कामना करता हूं कि आप भविष्य में भी गौरवान्वित रहें।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए लिखा कि ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय! गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज कराया है, बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने बधाई देते हुए लिखा कि प्रतिष्ठित विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने और शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने के लिए डी गुकेश को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है!

 

इसे भी पढ़ें: गाबा में जसप्रीत बुमराह से पार पाना चाहते हैं नाथन मैकस्वीनी, कहा- अच्छी तरह से खेलने में...


गुकेश ने मैच पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं। गुकेश ने कहा कि दरअसल जब उन्होंने आरएफ2 बजाया तो मुझे एहसास ही नहीं हुआ। जब मुझे एहसास हुआ तो वह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा पल था। हम सभी जानते हैं कि डिंग कौन है। वह कई वर्षों तक इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उसे संघर्ष करते हुए देखना और यह देखना कि उसने कितने दबाव का सामना किया और कितनी लड़ाई दी। मेरे लिए वह एक वास्तविक विश्व चैंपियन है। वह एक सच्चे चैंपियन की तरह लड़े, और मुझे डिंग और उनकी टीम के लिए वास्तव में खेद है। मैं सबसे पहले अपने प्रतिद्वंद्वी को धन्यवाद देना चाहता हूं, उसके बिना यह सब संभव नहीं होता।

प्रमुख खबरें

D Gukesh इतिहास रचने के बाद हुए भावुक, कहा- मैं बस अपना सपना जी रहा हूं

5 सेकंड के बयान से इजरायल भी हैरान, दुश्मनों से निपटने का क्या है हिमंता का प्लान?

डर के साये में जी रहा हाथरस पीड़िता का परिवार, क्रिमिनल्स जैसा हो रहा व्यवहार, मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली में राजनीति तेज, BJP ने केजरीवाल और आतिशी को दी चुनौती