दक्षिण कोरिया में व्यक्ति ने फुटपाथ पर कार चढ़ा पैदल यात्रियों पर चाकू से वार किया, 13 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2023

सियोल (दक्षिण कोरिया)। दक्षिण कोरिया में से ओंगनाम शहर में एक सबवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार कोएक व्यक्ति ने फुटपाथ पर कार चढ़ा दी और फिर वाहन से बाहर निकलकर राहगीरों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में कम से कम 13 लोग घायल हो गए। दक्षिणी ग्योंगगी प्रांतीय पुलिस विभाग के एक अधिकारी यूं सुंग-ह्यून ने कहा कि कम से कम नौ लोगों को चाकू मारा गया और चार अन्य वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की कि किसी की हालत गंभीर है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid Survey Case | अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया

पुलिस घटनास्थल से गिरफ्तार एक अज्ञात संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। हमले के जवाब में, राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को बाद में क्षेत्रीय पुलिस प्रमुखों के साथ एक ऑनलाइन बैठक करेगी, जिसमें अचानक लोगों को निशाना बना चाकूबाजी और अन्य हमलों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Starvation पर मरने वाली Zhanna Samsonova ने 6 साल से नहीं पीया था पानी, स्मूदी और जूस पर थी जिंदा

पुलिस ने कहा कि पिछले महीने चाकू लिए हुए एक व्यक्ति ने राजधानी सियोल की एक सड़क पर कम से कम चार पैदल यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के नए सीएम पर दिल्ली में मंथन, अमित शाह के साथ शिंदे, फडणवीस और पवार की बैठक

अगर आपके पास भी हैं दो PAN Card तो हो जाएं सावधान, लग सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरी जानकारी

अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करना बांग्लादेश की जिम्मेदारी, संसद में विदेश मंत्रालय का बयान

OTP मामले पर TRAI का नया नियम 1 दिसंबर से होगा लागू, मैसेज ट्रैकिंग में मिलेगी मदद