बुलंदशहर से गाजियाबाद जाते समय ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर ट्रेन से गिरकर 29 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला सुमित सिंह दुर्घटनावश ट्रेन से गिरा था या नहीं।
सिंह ट्रेन से बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि दादरी में बोडाकी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन से गिरकर वह घायल हो गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस ने कहा कि व्यक्ति के परिवार को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।