Greater Noida में ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2023

बुलंदशहर से गाजियाबाद जाते समय ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर ट्रेन से गिरकर 29 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला सुमित सिंह दुर्घटनावश ट्रेन से गिरा था या नहीं।

सिंह ट्रेन से बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि दादरी में बोडाकी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन से गिरकर वह घायल हो गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस ने कहा कि व्यक्ति के परिवार को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: शुगर बढ़ना सेहत के लिए होता है नुकसानदायक, जानिए लक्षण और कंट्रोल का तरीका

महाराष्ट्र में 1 अप्रैल से सभी वाहनों के लिए FASTags अनिवार्य, फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने सैम कोंस्टास को कहा SLOGGER, युवा खिलाड़ी को लेकर कर दिया ये दावा

लोगों पर डाला जा रहा दबाव, झूठे मुकदमे फंसाये जा रहे, संभल को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप