Uttar Pradesh के गाजियाबाद में महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2024

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक व्यक्ति को नाम बदलकर महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल ने बताया कि एक महिला ने शनिवार रात को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने मुरादाबाद के रहने वाले तालिब हसन पर नाम बदलकर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

अधिकारी ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि करीब दो साल पहले महिला की आरोपी से दोस्ती हुई थी, जिसने शुरू में अपना नाम अंकित बताया था और कहा था कि वह नोएडा स्थित एक कंपनी में सेल्समेन का काम करता है।

पीड़िता के मुताबिक, दोस्ती होने के लगभग पांच महीने बाद हसन ने उसे एक होटल के कमरे में बुलाया, जहां आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और घटना का वीडियो भी बना लिया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि हसन ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसका कई बार उत्पीड़न किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर हसन को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग