'फ्रस्ट्रेशन में हैं मल्लिकार्जुन खड़गे', गिरिराज सिंह बोले- राहुल गांधी को लॉन्च कर रहे पर लांचिंग पैड ही खराब हो गया

By अंकित सिंह | Feb 14, 2024

पीएम मोदी पर मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनपर पलटवार किया है। गिरिराज ने साफ तौर पर कहा कि मोदी की गारंटी जनता ने दे दी है। उन्होंने खड़गे पर हमला करते हुए कहा कि वह कुछ भी सोचें लेकिन लोगों की नजर में पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे अब फ्रस्ट्रेशन में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी को लॉन्च करना चाहते थे लेकिन लॉन्चिंग पैड में कुछ दिक्कतें होने के कारण उन्हें लॉन्च नहीं किया जा सका।

 

इसे भी पढ़ें: Abu Dhabi Temple| अबू धाबी में खुलेगा पहला हिंदू मंदिर, PM Modi करेंगे उद्घाटन, प्रिंस ने दान में दी है जमीन


भाजपा नेता ने सवाल करते हुए कहा कि क्यों नहीं कांग्रेस ने शौचालय बना दिया? क्यों नहीं कांग्रेस ने पानी गांवों में पहुंचा दी? क्यों नहीं कांग्रेस ने सिलेंडर दे दिया? क्यों नहीं कांग्रेस ने घर बना दिया? गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो लगातार काम करते हैं। जनता में भी उनकी लोकप्रियता इसलिए है कि जनहित में देश के प्रधानमंत्री ने काम किए हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि लोगों को मोदी की गारंटियों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। खरगे ने कहा, मैं छत्तीसगढ़ से घोषणा करना चाहता हूं कि किसानों के लिए फसलों की व्यापक खरीद के साथ एमएसपी की कानूनी गारंटी हमारी गारंटी है (आगामी लोकसभा चुनावों के लिए)। अगर हम सत्ता में आते हैं तब इस गारंटी को जरूर लागू किया जायेगा। यह हमारी पहली गारंटी है।

 

इसे भी पढ़ें: Mithun Chakraborty को पीएम मोदी ने किया फोन, सेहत का ख्यान नहीं रखने पर लगाई एक्टर की डांट


उन्होंने कहा कि मोदी जी को किसानों और गरीबों की परवाह नहीं है, बल्कि वह केवल अमीरों पर ध्यान देते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, वह खुद को पिछड़ा, गरीब और चाय बेचने वाला बताते हैं। आप (मोदी) चाय या कुछ और बेचिए लेकिन देश और सार्वजनिक उपक्रमों को नहीं बेचिए। उन्होंने कहा, जब मोदी जी अडानी को बंदरगाह, सड़कें और खदानें देते हैं तो उन्हें पिछड़ों की याद नहीं आती। खरगे ने दावा किया कि भाजपा ने कांग्रेस की नकल करते हुए मोदी की गारंटी शब्द का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। कांग्रेस गारंटी देकर कर्नाटक और अन्य राज्यों में सत्ता में आई थी।

प्रमुख खबरें

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया