Mallikarjun Kharge के अध्यक्ष बनने से दक्षिण में खुले कांग्रेस के द्वार, karnataka के बाद Telangana में हाथ को मिली मजबूती

By अंकित सिंह | Dec 03, 2023

2024 से पहले 2023 के आखिर में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में शिक्षा के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में देखें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा जबरदस्त बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है जहां वह के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्रीय समिति पर भारी बहुमत बनाती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि हिंदी बेल्ट और खास करके उत्तर और मध्य भारत में कांग्रेस को मिल रही करारी शिकस्त के बीच तेलंगाना से पार्टी के लिए अच्छी खबर आई है। 

 

इसे भी पढ़ें: Telangana में कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त, रेणुका चौधरी बोलीं, BJP-BRS से थक चुके हैं लोग, AIMIM की खतरनाक भूमिका


तेलंगाना से यह खबर ऐसे समय में आई है जब पार्टी को दक्षिण के एक और राज्य कर्नाटक में कुछ महीने पहले जबरदस्त जीत मिली थी। इन सबके बीच कहा जा सकता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के लिए दक्षिण के द्वार खुल गए हैं। जिस तरीके से कर्नाटक में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को जबरदस्त बहुमत हासिल हुई उसके बाद उसे तेलंगाना में भी जबरदस्त बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है। जिसके बाद यह दावा किया जा रहा है कि दक्षिण को लेकर कांग्रेस अब मजबूत हो गई है और इसका बड़ा कारण मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Election Result: शुरुआती रुझान आए सामने, BJP ने Chhattisgarh, MP, Rajasthan में बनाई बढ़त, Telangana में कांग्रेस


तेलंगाना में दलित भी एक बड़ा चुनावी मुद्दा रहा है और ऐसे में दलित समुदाय से आने वाले खड़गे की वजह से कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। दूसरी ओर कांग्रेस के लिए प्लस पॉइंट दक्षिण में यह भी है कि राहुल गांधी फिलहाल लोकसभा में दक्षिण का ही प्रतिनिधित्व करते हैं। वह दक्षिणी राज्य केरल के वायनाड सीट से सांसद हैं। अगर हम कहें कि दक्षिणी राज्यों में कांग्रेस अब अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए दिखाई दे रही है तो इसमें कोई दो राय नहीं है। 

प्रमुख खबरें

हिमाचल शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए उत्तर प्रदेश के शिक्षा मॉडल का अनुसरण करेगा: मंत्री

गाजियाबाद में कपड़ा फैक्टरी में काम करने वाली महिला का शव मिला, जांच जारी

Haryana elections: भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त हैं CM नायब सैनी ने कहा, कांग्रेस के वादे ठोस नहीं हैं

पुलिसकर्मियों को समय से पदोन्नति दें और ई-पेंशन से जोड़ें : आदित्यनाथ