By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैलिफोर्निया के जंगलों में विनाशकारी आग लगने के बाद जवाबी कार्रवाई की निगरानी करने के लिए इटली और वेटिकन की यात्रा अंतिम समय पर रद्द कर दी। यह राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन की अंतिम विदेश यात्री थी और वह दौरे पर रवाना होने ही वाले थे।
बाइडन को पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की स्मृति सभा में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर पोप फ्रांसिस और इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मेटारेला व प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात के लिए तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होना था।
बाइडन बुधवार को जन्मे अपने पड़पोते को देखने लॉस एंजिलिस गए थे, वहां से वाशिंगटन लौटने से पहले उन्होंने स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों से आग से संबंधित घटना की जानकारी ली।
प्रेस सचिव जीन-पियरे ने एक बयान में कहा, “लॉस एंजिल्स से आज शाम लौटने के बाद उन्होंने आग को काबू में करने के काम में लगे पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन कर्मियों से मुलाकात की। बाइडन ने आने वाले दिनों में आग से निपटने संबंधी कार्रवाई की निगरानी के लिए इटली की अपनी आगामी यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया।