Ujjain Travel: वीकेंड में बनाएं उज्जैन के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को घूमने का प्लान, यादगार होगी ट्रिप

By अनन्या मिश्रा | Sep 30, 2024

उज्जैन का नाम सुनते ही सबसे पहले हम सभी के दिमाग में महाकाल की नगरी ही ध्यान में आती है। मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन देश का पवित्र और चर्चित शहर माना जाता है। शिप्रा नदी के पूर्वी तट पर स्थित उज्जैन नगरी में हर महीने लाखों की संख्या में भक्त महाकाल का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। हर 12 साल में होने वाले कुंभ मेले में लाखों-करोड़ों भक्त उज्जैन पहुंचते हैं।

 उज्जैन में एक से बढ़कर एक धार्मिक स्थल हैं। अगर आप महाकाल के दर्शन के बाद उज्जैन की कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उज्जैन के आसपास स्थित कुछ खास और फेमस जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Tour Package: अक्टूबर में शुरु हो रहे हैं ये 3 टूर पैकेज, जानें कैसे करें बुक

देवास

उज्जैन की सबसे खूबसूरत और फेमस जगह में देवास का नाम भी शामिल है। यह शहर मालवा क्षेत्र में स्थित है। यहां आपको अनेक मंदिर और खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे।


देवास में स्थित चामुंडा मां और तुलजा भवानी माता मंदिर यहां का सबसे पवित्र और फेमस मंदिर है। यहां पर आप फोर्ट आदि को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।


दूरी- उज्जैन से देवास की दूरी लगभग 40 किमी है।


पातालपानी वॉटरफॉल

इंदौर या उज्जैन के आसपास स्थित खूबसूरत और मनमोहक वॉटरफॉल का जिक्र होने पर पातालपानी वॉटरफॉल का नाम सबसे पहले आता है। यह घने जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित है। पिकनिक के लिए यह जगह बेस्ट मानी जाती है।


पातालपानी वॉटरफॉल में जब 300 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है, तो यहां का नजारा देखते ही बनता है। मानसून में इस जगह की खूबसूरती अपने चरम पर होती है।


दूरी- उज्जैन से पातालपानी वॉटरफॉल की दूरी लगभग 93 किमी है।


चोरम डैम

अगर आप भी उज्जैन के आसपास में स्थित हरियाली, घने जंगल, बैकवाटर या शांत वातावरण में कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो आपको चोरल डैम एक्सप्लोर करना चाहिए। वीकेंड में यहां पर लोग अपने दोस्तों, परिवार और पार्टनर के साथ आते हैं।


इस डैम का पानी बेहद साफ है और यह जगह अपने खूबसूरत दृश्यों के लिए जानी जाती है। इस डैम के आसपास स्थित छोटी-छोटी पहाड़ियां इस जगह को अधिक खास बनाती हैं। बताया जाता है कि इंदौर और उज्जैन के आसपास छिपा हुआ खजाना माना जाता है।


दूरी- उज्जैन से चोरल डेम की दूरी लगभग 109 किमी है।


रतलाम

रतलाम एमपी का एक बेहद खूबसूरत शहर है। यह शहर चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है। बताया जाता है कि जिस दौर में यहां पर महाराजा रतन सिंह का शासन था, तब इस शहर की खूबसूरती देखने लायक होती थी।


आज भी यह शहर अपने खूबसूरत और मनमोहक दृश्यों को प्रस्तुत करता है। रतलाम सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि सोना-चांदी के लिए भी जाना जाता है। रतलाम में स्थित चांदी चौक में राज्य के हर कोने से लोग आभूषण खरीदने के लिए आते हैं। मानसून में यहां की खूबसूरती बेहिसाब होती है।


दूरी-उज्जैन से रतलाम की दूरी लगभग 103 किमी है।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास