Home Decor: घर पर कार्टन और डिस्पोजल से बनाएं खूबसूरत विंड चाइम्स, ठहर जाएगी हर किसी की नजर

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Nov 14, 2024

Home Decor: घर पर कार्टन और डिस्पोजल से बनाएं खूबसूरत विंड चाइम्स, ठहर जाएगी हर किसी की नजर
अक्सर त्योहार पड़ने पर हम सभी अपने घरों को सजाते हैं। हालांकि मार्केट में आपको घर की सजावट के लिए एक से बढ़कर एक शोपीस मिल जाएंगे। लेकिन अक्सर हमारे मन में एक बात जरूर आती है कि मार्केट से सामान खरीदने पर उनका डेकोरेटिव आइटम्स कहीं अड़ोसी-पड़ोसी से न मैच हो जाए। इसलिए ज्यादातर फोकस इस बात पर रहता है कि घर के साथ ही सजावट का सामान भी अलग और यूनिक होना चाहिए।


ऐसे में आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए एक बेहद शानदार तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल, आप चाहें तो घर पर ही कुछ डेकोरेटिव आइटम्स बना सकते हैं, जैसे- कार्टन, डिस्पोजल और सफेद मोतियों की मदद से आप घर पर बड़ी आसानी से विंड चाइम्स बना सकते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपका यूनिक पीस लगेगा और इसको बनाने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे।

इसे भी पढ़ें: Home Remedies: बल्ब और ट्यूबलाइट के पास मंडराने वाले कीड़ों से ऐसे पाएं निजात, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा


विंड चाइम्स बनाने की सामग्री

टी कप डिस्पोजल

सफेद मोती

कार्टन

राउंड शेप कांच

कलर और धागे


डिस्पोजल करें तैयार

सबसे पहले टी कप वाले डिस्पोजल को अपने पसंद के हिसाब से पेंट कर लीजिए। अब थोड़ी दूर-दूर पर कांच लगाकर आसपास सफेद कलर की बिंदी-बिंदी बना लीजिए। फिर डिस्पोजल के ऊपर-नीचे ट्रायंगल शेप में डिजाइन बनाइए। इस तरह आपको 7 डिस्पोजल डिजाइन करने हैं। इसके बाद सबको अलग-अलग सफेद मोती लगे धागों से अलग-अलग बांध दें।


ऐसे बनकर हो जाएगा तैयार

आखिरी में एक राउंड शेप कार्टन लेकर उसे डिस्पोजल वाले कलर से ही पेंट कर लीजिए। अब 7 डिस्पोजल के लिए कार्टन में 7 छेद कर लीजिए। अब इन छेदों में डिस्पोजल के धागों को डालें और इसे इस तरही के बांधें कि एक छोटा तो दूसरा उससे बड़ा और तीसरा उससे बड़ा हो। इस तरह करके आपको सभी को एक दूसरे से बड़े रखना है। इस आसान तरीके से खूबसूरत विंड चाइम्स बनकर तैयार हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

घर, गाड़ी, कपड़े सब सोने के, जहां सैलरी कितनी भी हो नहीं लगता कोई Tax, ऐसा सुल्तान, जिनका वचन ही है शासन

Trump Tariffs से भारत फायदे में रहेगा या नुकसान उठाना पड़ेगा? आर्थिक विश्लेषकों और उद्योग जगत की राय क्या है?

Sansad Diary: लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, आखिरी दिन भी हुआ हंगामा

Ram Navmi 2025: प्रभु श्री राम को प्रसन्न करने के लिए राम नवमी के दिन करें ये उपाय, पूर्ण होगी आपकी मानोकामना