Ram Navmi 2025: प्रभु श्री राम को प्रसन्न करने के लिए राम नवमी के दिन करें ये उपाय, पूर्ण होगी आपकी मानोकामना

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 04, 2025

 Ram Navmi 2025: प्रभु श्री राम को प्रसन्न करने के लिए राम नवमी के दिन करें ये उपाय, पूर्ण होगी आपकी मानोकामना

राम नवमी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है। राम नवमी हिंदू महीने चैत्र के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था। राम नवमी की दिन भगवान श्री राम के बाल स्वरुप की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो भी व्यक्ति पूरी श्राद्धा से श्री राम के बाल स्वरुप की आराधना की जाती है, जिससे व्यक्ति के जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनीं रहती है। इस लेख में हम आपको राम नवमी के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।


चंदन का उपाय


चंदन की प्राकृति वैसे ठंडी होती है। माना जाता है कि जिस वस्तु का जैसा प्राकृतिक स्वभाव होता है उसका वैसा ही प्रभाव व्यक्ति के जीवन पड़ता है। इस उपाय को करने के लिए राम नवमी के दिन एक कटोरी में चंदन घोलें और इसके बाद इस लेप से घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मक संचार और सुख-समृद्धि बनीं रहती है।

इसके अतिरिक्त, चंदन के लेप से एक सफेद कागज पर श्री राम लिखिए और उसे आप अपने घर के मंदिर रख दीजिए। ऐसा करने से पारिवारिक क्लेश दूर हो जाएगा। रिश्तों में आपसी प्रेम बढ़ेगा और संबंधों में मजबूती आएगी।


पीले वस्त्र का उपाय


इसके लिए आप एक पीला कपड़ा लें और उसे मंदिर में दान कर दीजिए। शास्त्रों के मुताबिक राम नवमी के दिन पीला कपड़ा मंदिर में दान करने से सफलता प्राप्त होती है, इसके साथ ही काम में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती है। वैवाहिक जीवन से जुड़ी कोई वस्तु पीले कपड़े में बांधकर रख जाए तो इससे वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर हो जाता है। वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।


धनुष का उपाय करें


श्री राम का अस्त धनुष और बाण थे। राम नवमी के दिन घर पर धनुष और बाण रखा जाए तो इससे न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और शत्रुओं का नाश होता है। हर परेशानी से बाहर निकलने का रास्ता निकाल आता है। इस दिन आप धनुष और बाण को अपने मंदिर में रख सकते हैं या फिर घर की तिजोरी में भी रख सकते हैं। श्री राम की बाल स्वरुप की फोटो को घर में लाना 

शुभ होता है। इससे संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है। इसके साथ ही संतान का भाग्योदय होता है। 

प्रमुख खबरें

ICU में वेंटिलेटर पर तड़प रही थी एयर होस्टेस, हैवान अस्पताल का कर्मचारी कर रहा था महिला के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़, शिकायत दर्ज

बम संबंधी बयान को लेकर पुलिस ने बाजवा से छह घंटे तक पूछताछ की

Yuzvendra Chahal IPL 2025: चहर के चौसर में फंस गई KKR, पंजाब ने ऐसे हासिल की जीत

लाडकी बहिन योजना जारी रहेगी, इसे खत्म करने का सवाल ही नहीं: अजित पवार