लॉकडाउन में पुलिस की सहायता के लिए RSS की बड़ी पहल, स्वयंसेवक करा रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2020

देश व्यापी लॉकडाउन के बाद राजधानी दिल्ली में भी जन-जीवन ठप्प है। ऐसे वक्त में बहुत से लोगों को मदद की जरूरत है। किसी को दवाई की जरूरत है तो किसी को राशन और भोजन की, तो कोई बीमार को अस्पताल ले जाना चाहता है। इस वक्त में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समुचित मदद नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस को भी जगह-जगह लोगों से सामाजिक दूरी बनाएं रखने की अपील करनी पड़ रही है। ऐसे में एकबार फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी, जमात के आए लोगों ने बढाई परेशानी

पुलिस की सहायता के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने बड़ी पहल शुरू की है। दिल्ली के कई थाना क्षेत्रों में संघ ने अपने कार्यकर्ताओं की सूची पुलिस अधिकारियों को मुहैया कराई है ताकि जरूरत पड़ने पर स्वयं सेवक के तौर पर पुलिस उनकी सहायता ले सके। तिलक नगर थाने में एसएचओ सुनील कुमार को संघ के कार्यकर्ता संजीव भाटिया ने 40 कार्यकर्ताओं के नाम सौंपे। ताकि पुलिस अपनी सुविधा के हिसाब से उन्हें सहयोग के लिए बुला सके। एसएचओ ने बताया कि उन्हें सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी का पालन कराने में दिक्कत आ रही है। उसके बाद केशोपुरम सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए संघ के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने सामाजिक दूरी के हिसाब से ग्राहकों और व्यापारियों को जागरुक करना शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: सूचना प्रसारण मंत्रालय ने प्रसारणकर्ताओं, केबल ऑपरेटरों को निर्बाध सेवाएं जारी रखने को कहा

इस विषय पर तिलक नगर के एसएचओ का कहना हैं कि संघ का यह प्रयास बहुत सराहनीय है उनके सहयोग के इलाके में 20 स्वयंसेवक नियमित तौर पर सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करा रहे हैं और भी कई स्थानों पर संघ के स्वयंसेवक पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। संघ का कहना हैं कि उनके स्वयंसेवक दो पालियों में सब्जी मंडी और दूसरे स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाएं रखने के लिए पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ संघ के एक अन्य अनुषांगिक संगठन सक्षम (क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) ने 68 यूनिट ब्लड डोनेट किया। लॉकडाउन के चलते दिल्ली के कई अस्पतालों में खून की भारी कमी हो गई थी। जिसके चलते ब्लड कैंसर, अनीमिया, एप्लास्टिक अनीमिया और थैलीसीमिया के मरीजों को दिक्कत उठानी पड़ रही थी। अस्पतालों में खून की कमी को पूरा करने के लिए सक्षम ने पूर्वी दिल्ली के बड़े अस्पताल गुरु तेग बहादुर (जीटीबी ) के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इसे भी पढ़ें: महामारी से निपटने के लिए सरकार और चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें : आरएसएस

पूर्वी दिल्ली के खुरेजी स्थित विवेकानंद आश्रम में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 68 यूनिट ब्लड एकत्र कर अस्पताल को सौंपा गया। इससे पूर्व भी लॉकडाउन के दौरान सक्षम गुरु तेग बहादुर अस्पताल और राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल को 40 यूनिट ब्लड डोनेट कर चुका है। संगठन का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वह अस्पतालों के लिये रक्तदान शिविरों का आयोजन करता रहेगा। लॉकडाउन के वक्त दिल्ली के कई क्षेत्रों में संघ के स्वयंसेवकों ने लोगों की मदद करके नए प्रतिमान स्थापित किए है। स्वयं सेवकों ने राजधानी के कोने-कोने में रहने वाले लोगों और दूर-दराज के क्षेत्रों में बसी बस्तियों के बीच जाकर लोगों की मदद कर उदारहण पेश किया है।

प्रमुख खबरें

सरकार के मंत्री से डायरेक्ट लिंक है, चुटकी में किसी बड़े पद पर आपकी पोस्टिंग करना दूंगा, यह कहकर चोरों ने Disha Patani के पिता से ठग लिए 25 लाख

Prabhasakshi NewsRoom: Oxford University में Kashmir मुद्दे को लेकर विवादित बहस, पाकिस्तानियों को भारतीय छात्रों ने दिया करारा जवाब

Epilepsy Symptoms: इन बीमारियों के होने पर पड़ सकते हैं मिर्गी के दौरे, जानिए कारण और लक्षण

Netflix Boxing Bout | Mike Tyson की 19 साल बाद बॉक्सिंग की रिंग में वापसी, लेकिन Jake Paul को नहीं आया तरस? खेल के दौरान जमकर पीटा