By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2020
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस को एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव मिला है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि कुछ राहगीरों को यहां सतीवली खिंड इलाके में शनिवार बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस इलाके में पहुंची तो उसे महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसकी आयु 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
पुलिस को संदेह है कि महिला की कुछ लोगों ने कहीं और हत्या की और शव को उस जगह फेंक दिया। अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।