'वर्जिन लड़की मिलना मुश्किल है...', पोस्ट पर फेमस सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने यूजर को जमकर लताड़ा

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 03, 2025

लोकप्रिय सिंगर चिन्मयी श्रीपदा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। हाल ही में चिन्मयी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर को जमकर लताड़ा। दरअसल, यूजर ने नए साल पर सबसे ज्यादा कंडोम की ब्रिकी पर लिखा कि इस जनरेशन में वर्जिन लड़कियां मिलना काफी मुश्किल है। इस पर चिन्मयी ने यूजर को करारा जबाव देते हुए कहा कि वो अपने आसपास मौजूद पुरुषों से बोले कि शादी से पहले सेक्स ना करे। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ महिलाओं पर लागू होने वाले नियम के दोहरे मानदंडों की ओर इशारा किया।

 

जानें पूरा मामला


दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नए साल 1 जनवरी 2025 के @venom1s नाम के एक एक्स ( ट्विटर) यूजर ने लिखा, 'ब्लिंकिट के सीईओ ने अभी पोस्ट किया है कि कल रात को कंडोम के 1.2 लाख पार्सल डिलीवर किए गए। केवल कल रात के लिए और सिर्फ ब्लिंकिट के लिए। इसके अलावा, अन्य ई-कॉमर्स साइट्स और मार्केट की बिक्री 10 मिलियन तक होगी। इस जेनरेशन (पीढ़ी) में शादी के लिए वर्जिन (कुंवारी) लड़की ढूंढ़ने के लिए शुभकामनाएं।'

 

 


चिन्मयी ने दिया मुंहतोड़ जवाब


सिंगर चिन्मयी ने अब डिलीट हो चुके स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा, 'तो पुरुषों को महिलाओं के साथ शादी से पहले सेक्स नहीं करना चाहिए। जब तक कि वे पुरुष बकरियों, कुत्तों और सरीसृपों (Reptiles) के साथ सेक्स न कर रहे हो।'


चिन्मयी ने एक और यूजर को खरी-खोटी सुनाई


इतना ही नहीं, चिन्मयी ने एक अन्य यूजर को उनकी राय के लिए 'जोकर' कहा और कहा कि महिलाओं को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। सिंगर ने इस पर पलटवार करते हुए लिखा, 'महिलाएं वर्जिन ग्रस्त नहीं हैं। महिलाएं मानती हैं कि पुरुष पहले से ही सेक्शुअली एक्टिव हैं और वे यह पूछने की हिम्मत भी नहीं करतीं कि आप सभी सुरक्षित या असुरक्षित सेक्स किया है।' उन्होंने आगे लिखा कि वैसे भी ऐसा लगता है कि इनसेल ब्रदर्स को लगता है कि एक बार जब वे किसी महिला के साथ सेक्स कर लेते हैं तो वो उसे हमेशा के लिए दूषित कर देते हैं। इसलिए पुरुषों को कोई ऐसी बीमारी होनी चाहिए, जिससे महिला जो उसके साथ इंटिमेट होने की कोशिश करती है, कभी ठीक नहीं हो पाती और जिससे दूसरे पुरुष डरते हैं। हैरानी है कि यह क्या है।


सिंगर को लोगों का मिला सपोर्ट


सोशल मीडिया पर चिन्मयी को काफी लोग परेशान करते हैं। एक ने कहा कि,  यूजर को इतना यकीन क्यों कि पुरुष अपनी बीवियों के साथ सेक्स करने के लिए कंडोम नहीं खरीद रहे हैं?' दूसरे ने लिखा, इस आदमी को इस बात से परेशानी है कि लोग सुरक्षित हैं, जिम्मेदार सेक्स कर रहे हैं।'


चिन्मयी ने कई एक्ट्रेसेस के लिए डबिंग की है


बता दें कि, चिनमयी ने साल 2006 में अपना करियर शुरु किया था। सिंगर काफी फेमस गाने गा चुकी है। इसके साथ ही वह वॉइस आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने हाल ही में 'कुशी' में सामंथा रुथ प्रभु, 'लियो' में त्रिशा कृषणन और हाय 'निन्ना' में मृणाल ठाकुर के लिए डबिंग की है।

 

प्रमुख खबरें

महंगाई की वजह से तीसरी तिमाही में FMCG कंपनियों की बिक्री, परिचालन लाभ पर असर पड़ेगा

Punjab & Sind Bank जीएसटी रिटर्न के आधार पर एमएसएमई के लिए तत्काल ऋण योजना शुरू करेगा

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

Oyo ने किया नियमों में बदलाव, अब अविवाहित जोड़े नहीं ले सकेंगे होटल में कमरा