Maharashtra : 2.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले वरिष्ठ नागरिक सरकारी खर्च पर कर सकेंगे तीर्थयात्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2024

महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रस्ताव के अनुसार 2.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

अधिकारी ने कहा कि तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को अधिकतम 30,000 रुपये का लाभ मिलेगा। मंत्रिमंडल ने तीर्थयात्रियों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री वारकरी महामंडल की स्थापना को भी मंजूरी दी।

अधिकारी ने बताया कि मातंग समुदाय के लिए एक कौशल प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना के तहत 7,775 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय को मंजूरी दी।

इस योजना से कुल 44 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। मंत्रिमंडल ने खरीफ सीजन के लिए कपास और सोयाबीन किसानों को दो हेक्टेयर तक के लिए 1,000 रुपये और दो हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलें उगाने के लिए 5,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि देने को भी मंजूरी दे दी।

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

गिग कर्मियों, ऑनलाइन मंच से जुड़े कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की नीति विचाराधीनः Mandaviya