महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित होने वाले राज्य के 13वें मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शिंदे ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील की है कि वे अपनी जांच कराएं। शिंदे इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी शामिल हुए थे। वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले राज्य के 13वें मंत्री हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने कल कोविड-19 संबंधी जांच कराई और मैं संक्रमित पाया गया हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैं अनुरोध करता हूं कि पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना पूरा ध्यान रखें और अपनी जांच कराएं।’’ इससे पहले जितेंद्र अव्हाड (आवास), अशोक चव्हाण (पीडब्ल्यूडी), धनंजय मुंडे (सामाजिक न्याय), सुनील केदार (पशुपालन), बालासाहेब पाटिल (कोऑपरेशन), असलम शेख (वस्त्र), नितिन राउत (ऊर्जा), हसन मुशरिफ (ग्रामीण विकास), वर्षा गायकवाड़ (स्कूल शिक्षा), अब्दुल सत्तार (राज्य मंत्री-ग्रामीण विकास),संजय बंसोडे (राज्य मंत्री-पर्यावरण) और विश्वजीत कदम (राज्य मंत्री-को-ऑपरेशन) कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी