महाराष्ट्र के गृह मंत्री की 'अपराधियों' के साथ तस्वीर, बोले- आगे मिलने से पहले सतर्क रहूंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का एक फोटो मंगलवार को सामने आया जिसमें औरंगाबाद की यात्रा के दौरान उनके साथ कथित रूप से कुछ अपराधी दिख रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर देशमुख ने नागपुर में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि जो कोई भी ज्ञापन देने के लिए उनसे मिलने आना चाहता है, पहले पुलिस उसकी पृष्ठभूमि की जांच करे। राकांपा नेता ने यह भी कहा कि वह आगे से लोगों से मिलने से पहले बहुत सतर्क रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: केंद्र को अर्णब गोस्वामी के कथित चैट का संज्ञान लेना चाहिए: अनिल देशमुख 

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तीन कथित अपराधियों के खिलाफ बलात्कार और चोरी के आरोप हैं। देशमुख ने कहा, "मैं कुछ दिन पहले औरंगाबाद गया था। विश्राम गृह में हजारों लोग ज्ञापन लेकर मुझसे मिलने आए थे।" उन्होंने कहा, " जब ये लोग भीड़ के साथ मिलने आते हैं तो हम उनके बारे में नहीं जानते हैं। लेकिन मैं (आगे से) निश्चित रूप से और सतर्क रहूंगा।" गृह मंत्री ने कहा, "मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह ज्ञापन के साथ उनसे मिलने आने वाले व्यक्ति की पहले पृष्ठभूमि की जांच करे ताकि ऐसी घटना न हो।"

प्रमुख खबरें

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार