Maharashtra: सावरकर मुद्दे को लेकर फडणवीस ने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2023

नागपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को हिंदुवादी विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर पर की गई आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उद्धव ठाकरे द्वारा की गई बेकार टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक बुलेट (कारतूस) हूं और मैं झुकूंगा नहीं, बल्कि छेदूंगा। फडणवीस अपने गृहनगर नागपुर में सावरकर गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार छात्रों की मौत, दो अन्य घायल

दया याचिका के मुद्दे पर सावरकर पर कई बार हमला करने वाले गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास या उस समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फडणवीस ने कहा, जिसका कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है, वह रोज उठता है और सावरकर को रोज गाली देता है और ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए महाराष्ट्र में हर कोई सावरकर गौरव यात्रा के रूप में सड़कों पर आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने (ठाकरे ने) सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया, जो नियमित रूप से सावरकर का अपमान करती रही है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार