Maharashtra के मुख्यमंत्री शिंदे ने श्रीनगर में 15 राज्यों के शिवसेना पदाधिकारियों के साथ बैठक की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2023

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने रविवार को कश्मीर के श्रीनगर में 15 राज्यों के अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान, उनसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद से शिवसेना के आधार का विस्तार करने के लिए काम करने को कहा।

इसे भी पढ़ें: Fake certificates जमा करने की आरोपी महिला ने अग्रिम जमानत के लिए केरल उच्च न्यायालय का रुख किया

दोनों दलों की वर्तमान में महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार है। शिंदे के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि श्रीनगर में हुई बैठक में बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड और अन्य राज्यों से उनकी पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

मंगलुरु में ‘‘पार्ट टाइम’’ नौकरी’’ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में पांच गिरफ्तार

केंद्र जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करे, ताकि कई मुद्दों का समाधान हो सके: फारूक

भारत डिजिटल दुनिया में सबसे बड़ी प्रयोगशाला बन गया है : नीति आयोग के सीईओ

कोलकाता में लकड़ी की दुकान में भीषण आग, कोई हताहत नहीं